बिहार के रोहतास में सोन नदी के ऊपर बने नसरीगंद- दाऊदनगर पुल के एक नंबर पिलर और स्लैब के बीच फंसे 12 साल के बच्चे को 24 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। बीच के गैप में बच्चे का हाथ दिख रहा है और रूक- रूक कर रोने की आवाज सुनाई दे रही है। बीते दिन कल यानी बुधवार के शाम में यह हादसा हुआ है। गुरुवार की सुबह फिर से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। बच्चे के लिए लगातार दुआओं का दौर जारी हैं।
SDRF की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मौके पर पहुंची है। पुल को ऊपर से तोड़कर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई है। इस घटना के बाद वहां के आस पास इलाके में अफरा- तफरी का महौल बन गया है।
रंजन पिलर के अंदर पूरी तरह बच्चा होश में है। पाइप के सहारे बच्चे को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। पिलर के पास लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हुई हैं। नासरीगंज के BDO मोहम्मद जफर इमाम ने बताया कि प्रशासन सभी प्रकार के बचाने का प्रयास कर रही है। रात 2:45 से NDRF की टीम बच्चे को बचाने के लिए जुटी है। अब तक ऑक्सीजन के 35 सिलेंडर दिए जा चुके हैं। पूरा प्रयास किया जा रहा है बच्चे को किसी प्रकार की हानि के बाहर निकाल लिया जाए। First Updated : Thursday, 08 June 2023