Bihar Corona Update: बिहार में पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 138 नए मामले, एक्टिव केस 600 से पार
Coronavirus Active Case Bihar: स्वास्थ्य विभाग की और से बुधवार को एक रिपोर्ट जारी किया गया था जिसमें पिछले 24 घंटे में 138 नए मामले दर्ज किए गए है। ज्यादातर मरीज पटना में पाए गए है। पटना में 67 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है।
Patna: बिहार में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, हर रोज कोरोना के 100 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। बिहार में कोरोना महामारी का रफ्तार इस कदर तेज हो रही है कि 7 माह के बच्चे समेत 2 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में अब तक कोरोना से बिहार में कुल तीन मौतें हो गई हैं। वही मंगलवार से बुधवार के बीच कोरोना के कुल 138 नए मामले दर्ज किए गए है।
सात माह के बच्चे समेत 2 लोगों की मौत
बीते दिन बिहार में कोरोना वायरस से एक सात महीने के बच्चे की मौत हो गई है, बच्चे को पटना के एम्स हॉस्पिटल में नाजुक हालत में भर्ती करवाया गया था, जहां उसे 24 घंटे वेंटिलेटर में रखा गया था। वही 2 और लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है इन दोनों कोरोना मरीजों को गंभीर हालत में एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।
24 घंटे में बिहार के इन जिलों में कोरोना के मामले
पटना- 67, खगड़िया- 10, गया- 09, मुंगेर-13, दरभंगा- 07, नालंदा-06,मधेपुरा-04, किशनगंज-04, भागलपुर- 02, बेगूसराया-02, पूर्णिया-02, सुपौल-01,शेखपुरा-01, सीतामढ़ी-01, मुजफ्फरपुर-01 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए है।
पटना में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 335
बिहार में कोरोना के कुल 665 केस है जिसमें सबसे अधिक कोरोना के केस राजधानी पटना में है, पटना में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 335 है। मंगलवार को बिहार में 135 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। मंगलवार और बुधवार के बीच 53,444 कोरोना टेस्ट किए गए थे।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15591 नए मामले
देश में कोरोना वायरस मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत के कई राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में 15591कोरोना के नए मामले दर्ज किए हैं।