बिहार शिक्षा विभाग ने दिया शिक्षकों को बड़ा झटका, चली गई हजारों टीचरों की नौकरी

Bihar Education Department: बिहार सरकार ने बताया कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार शिक्षकों की सेवा शिक्षक नियोजन तक सीमित है.

calender

Bihar Education Department: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएस) के जरिए बिहार सरकार में लगभग कई हजार शिक्षकों की बहाली की गई थी. इतना ही नहीं वर्तमान समय में भी इसकी बहाली चल ही रही है. मगर खबर मिल रही है कि राज्य के शिक्षकों की नौकरी में अभी खतरा बना हुआ है. 

दरअसल इन शिक्षकों की सेवा अब जल्द ही खत्म करने के लिए बीते दिन यानी शनिवार को विभाग की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है. जबकि इसके पीछे की असली वजह राज्य सरकार की नीति है. जिसके मुताबिक अतिथि शिक्षकों की सेवा शिक्षक नियोजन तक सीमित है.

शिक्षा विभाग का निर्णय

विभाग की तरफ से जारी पत्र में बताया गया कि वर्तमान समय में राज्य के कक्षा 9- 10 के लिए 37 हजार 847 एवं कक्षा 11-12 के लिए 56 हजार 891 शिक्षकों की नियुक्ति करके उन्हें विद्यालयों में पदस्थापित कर दिया गया है. इसलिए अब अतिथि शिक्षकों को सेवा में बने रहने की आवश्यकता नहीं है. जबकि इस आदेश के बाद बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 6 साल से लगातार पढ़ा रहे 4257 अतिथि शिक्षकों बेरोजगार कर दिया जाएगा. 

सेवा समाप्त होने की तारीख

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पत्र में बताया गया कि दिए गए प्रावधान के मुताबिक प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवा को अब 1 अप्रैल 2024 से समाप्त कर दिया जाएगा. वहीं सभी जिलों के डीईओ को इसके लिए सख्त आदेश दे दिया गया है. इतना ही नहीं आपके जिले में एक भी अतिथि शिक्षक की सेवा में न रहने का प्रमाण पत्र को भी जारी कर दिया जाएगा. 

विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार शिक्षा विभाग के लिए गए संकल्प संख्या-51 को साल 2018 के 25 जनवरी को संकल्प संख्या 371, दिनांक-3 जुलाई 2023 में स्पष्ट कर दिया गया था कि जिस विषय के लिए अतिथि शिक्षक को नियुक्त किया गया है. उस विषय के लिए नियमित शिक्षक की नियुक्ति हो जाती है. इसलिए अतिथि शिक्षकों की बहाली न की जाए. 

First Updated : Sunday, 31 March 2024