बिहार में छठ-दिवाली की छुट्टियों पर मचा घमासान, जानें स्कूलों के लिए कितनी छुट्टियां घोषित
बिहार में छठ पूजा और दिवाली की छुट्टियों को लेकर इस समय बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है. राज्य के सरकारी स्कूलों में दिवाली और छठ पूजा के लिए कितने दिन की छुट्टी होगी, इसको लेकर शिक्षकों और सरकार के बीच टकराव चल रहा है. शिक्षकों ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि सरकार ने छठ पूजा के दौरान छुट्टियों में कटौती की है, जिससे वे असंतुष्ट हैं.
छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व है, और ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि नहाय-खाय और खरना के दिन भी स्कूल खोलने का आदेश देना सरकार की ओर से गलत फैसला है. उनका मानना है कि छठ पूजा की तैयारियों में पूरे चार दिन की छुट्टी होनी चाहिए ताकि सभी लोग अपने परिवार के साथ पर्व का आनंद ले सके. शिक्षकों के इस विरोध के चलते सरकार पर दबाव बढ़ गया है.
बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए दीवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को दी है, जबकि छठ पूजा की छुट्टी 7, 8 और 9 नवंबर को तय की गई है. हालांकि, नहाय-खाय और खरना के दिन यानी 6 और 8 नवंबर को स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षकों की मांग थी कि छठ पूजा के मौके पर कम से कम चार दिनों की छुट्टी दी जाए, लेकिन सरकार ने केवल तीन दिन की छुट्टी दी है.