Chirag Paswan On Bihar Politics : देश भर में बिहार की राजनीति पर चर्चा तेज हो गई है. नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में शामिल होने की बात कही जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम पर लोक जनशक्ति पार्टी अपनी नजर बनाए हुए है. इस बीच पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में मौजूदा हालात पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ घंटों में बिहार की राजनीति के लिए बहुत अहम है. जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर हमने भी नजर बना रखी है और अभी के हालात को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी बातचीत हुई है. खबरें सामने आ रही है कि जेडीयू और बीजेपी गठबंधन पर चर्चा कर रही है. दूसरी ओर लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को फोन घुमा दिया.