Bihar News: पटना में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, नीतीश कुमार ने अमित शाह से कि 'विशेष राज्य' के दर्जे की मांग

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्री परिषद की 26वीं बैठक आज 10 दिसंबर रविवार को समाप्त हो गई है. इस अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्री परिषद की 26वीं बैठक आज 10 दिसंबर रविवार को समाप्त हो गई है. इस अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है. इस बैठक में नीतीश कुमार ने शॉल भेंटकर केंद्रीय गृहमंत्री को सम्मानित किया. बैठक में अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव, सदस्य राज्यों के मुख्य सचिव, राज्य सरकारों और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. 

बिहार में कराए गए जाति आधारित सर्वे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि जब उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में थी तो उन्होंने जाति आधारित सर्वे का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने भी विधेयक को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि जाति सर्वेक्षण को लेकर कुछ मुद्दे हैं, उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार उनका समाधान करेगी. HM ने कहा कि केंद्र सरकार का कभी भी जाति आधारित सर्वेक्षण में बाधा उत्पन्न करने का कोई इरादा नहीं था.

26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते थे कि केंद्र सरकार जाति के आधार पर जनगणना कराए. हम शुरू से ही इसके लिए प्रयासरत थे. इसके लिए वर्ष 2019 और 2020 में बिहार विधानमंडल में सर्वसम्मति से जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया था. फिर हम सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री से मिले. केंद्र सरकार की ओर से इस पर कोई विचार नहीं किया गया.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर 65% कर दी गई है. इसके लिए एक कानून पारित किया गया है. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण पहले से ही उपलब्ध है. कुल मिलाकर आरक्षण की कुल संख्या 75 फीसदी तक पहुंच गई है. हमारी सरकार ने केंद्र सरकार के नये आरक्षण कानून को संविधान में स्वीकार कर लिया है.

26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम 2010 से बिहार के लिए 'विशेष राज्य' के दर्जे की मांग कर रहे हैं. बिहार एक बहुत ही ऐतिहासिक राज्य है, लगातार विकास के बावजूद भी बिहार विकास के मापदंडों में राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे है. बिहार विशेष राज्य के दर्जे की सभी शर्तें पूरी करता है. हमें उम्मीद है कि आप बिहार को 'विशेष राज्य' का दर्जा देने के बारे में जरूर सोचेंगे.
 

calender
10 December 2023, 09:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो