Samrat Chaudhary : बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अब राज्य में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. जिनमें बिहार के भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा का नाम शामिल हैं. सम्राट चौधरी की बात करें तो वह 27 मार्च, 2023 को औपचारिक रूप से बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने थे. वह बिहार विधान परिषद में बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. वह 6 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1999 में हुई थी. उनके पिता अनुभवी राजनीतिज्ञ शकुनी चौधरी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी रहे.