Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यदुवंशी कार्ड खेल दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद के सरकारी की तुलना भगवान श्रीकृष्ष से कर डाली है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी भी दी है.
पूर्व सीएम और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि "जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां यदुवंशियों को तोड़ा जा रहा है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. जैसे भगवान कृष्ण ने कमजोरों की रक्षा की, हमारी सरकार, हमारे संगठन ने 75% आरक्षण दिया- ये था" पहले कभी नहीं सोचा था. आरक्षण के अलावा लाखों लोगों को शिक्षक बनाया गया.
आगे उन्होंने कहा कि, ऐसी लाखों भर्तियां होने वाली हैं, विज्ञापन दिए गए हैं...लोगों को सशक्त बनाया गया है। हमारी सरकार से पहले क्या आपको वोट डालने की इजाजत थी ?...जबरन बूथ कैप्चरिंग होती थी.'' First Updated : Tuesday, 14 November 2023