Bihar News: अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत

Bihar News: ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से आठ की मौत हो गई है. बाकी घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसा लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिहरौरा गांव के पास हुआ.

मौके पर ही 8 लोगों की मौत 

बिहार के लखीसराय में मंगलवार देर रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई. ऑटो को  अज्ञात वाहन ने मार दी. ये घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिहरौरा गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. उस पर सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. देर रात हुए इस सड़क हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

ऑटो में सवार थे 15 लोग 

मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 8 की मौत हो गई है. बाकी घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मोबाइल फोन के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. 

calender
21 February 2024, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो