Bihar Politics: बिहार में सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक, चुनाव की रणनीति बनाने पर होगी चर्चा

Bihar Politics: पार्टी कार्यालय पहुंचे बीजेपी नेताओं ने कहा कि 'मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर भी चर्चा होगी.'

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Bihar Politics: बिहार में जारी सियासी ड्रामे के बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है. बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद नित्यानंद राय पटना स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सांसद रविशंकर प्रसाद भी बैठक स्थल पर पहुंच गए हैं. पार्टी कार्यालय पहुंचे बीजेपी नेताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा होगी. 

बैठक के लिए बीजेपी बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. राज्य में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राम नारायण मंडल ने टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होंने कहा, 'मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन बात यह है कि यह बैठक संगठन के विस्तार पर हो रही है.' 

कुछ भी हो सकता है- अरुण देवी

बैठक में शामिल होने पहुंचे एक अन्य बीजेपी नेता ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. बिहार की राजनीति की हलचल पर सभी की नजर है. इस बीच मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता अरुण देवी ने कहा कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.' बीजेपी नेता केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा, 'आज की बैठक संगठन से संबंधित है. शीर्ष नेतृत्व को इस सब के बारे में पता होगा, हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.'

बिहार में भाजपा के नेता राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को भी यहां एकत्र हुए, जिसमें कई विधायकों ने भाग लिया. सांसद और वरिष्ठ नेता. बिहार में भाजपा के पास सबसे अधिक 17 सांसद हैं, जहां लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या 40 है.  
 

calender
28 January 2024, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो