Bihar Politics : कांग्रेस पार्टी पर बरसे JDU नेता केसी त्यागी, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद कही ये बात

JDU Leader KC Tyagi : नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद JDU नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. त्यागी ने आज कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA समाप्त हो गया.

KC Tyagi On Congress : नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से राजद नेताओं से नाराज चल रहे थे. रविवार 28 जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री पद ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी से हाथ मिला लिया. इसी के साथ बिहार की सरकार एक बार फिर गिर गई. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद JDU नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. त्यागी ने आज कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA समाप्त हो गया. कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व हड़पना चाहती थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सबको साथ लाकर इंडिया गठबंधन बनाया था. देश में घूम-घूमकर सबको साथ लाए. ये पहले ही तय हो गया था कि इंडिया गठबंधन बिना पीएम कैंडिडेट घोषित किए ही लोकसभा चुनाव लड़ेगा लेकिन कांग्रेस के मन में खोट था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो