Bihar Politics: तेज प्रताप ने किया बेबाक अंदाज में ट्वीट, सीएम नीतीश पर प्रहार, नेताओं ने पीटा माथा

Bihar Politics: नेता तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. वहीं आरजेडी के कई नेता सीएम नीतीश कुमार के इस हरकत से अपना माथा पीट रहे हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • महागठबंधन की सरकार में नेता तेज प्रताप यादव पर्यावरण मंत्री के पद पर अपना रोल निभा रहे थे.
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, नीतीश कुमार अवसरवादिता देखते हैं.

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है, सीएम नीतीश कुमार ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके कारण कई नेता अपना-अपना बयान दे रहे हैं. सीएम नीतीश अब पूरी तरह से गठबंधन की सरकार से अलग हो चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बयान दिया है कि, आरजेडी के साथ कुछ भी ठीक नहीं था. इसी बीच लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार पर हमला बोला है. वहीं आरजेडी के तमाम नेता सीएम के इस हरकत से अपना माथा पीट रहे हैं.

तेज प्रताप यादव का ट्वीट

दरअसल आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि,  "गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए." आपको बता दें कि, महागठबंधन की सरकार में नेता तेज प्रताप यादव पर्यावरण मंत्री के पद पर अपना रोल निभा रहे थे.

बता दें कि अब पूर्व सीएम नीतीश कुमार बीजेपी पार्टी के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और पूर्व स्पीकर विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं इस प्रक्रिया को आज शाम 5 बजे पूरा कर लिया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचने वाले हैं. 

कांग्रेस नेता खड़गे का बयान

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात बात अपना पक्ष रखा है. दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, नीतीश कुमार अवसरवादिता देखते हैं. आगे उन्होंने कहा कि, अगर नीतीश कुमार जा रहे हैं तो जाने दें, हम तुम मिलकर लड़ेंगे. हमें अब आगे ये सोचना चाहिए कि वो हमारे हाथ से जा चुके हैं, मैं फिर भी कोशिश करता हूं सभी को अपने साथ रखने का. बाकी हमें पहले से मालूम था कि यही होने वाला है. वहीं तेजस्वी यादव ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि, ये आया राम गया राम है.

calender
28 January 2024, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो