Bihar Politics: बिहार चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर NDA का दामन थाम लिया है. नीतीश कुमार को NDA का नेता चुन लिया है और शाम पांच बजे दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस पुरे घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि हम NDA में और पीएम मोदी के हर फैसले के साथ हैं.
जेडीयू के एनडीए में शामिल होने और नीतीश कुमार के दोबारा बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मैं एनडीए सहयोगी के रूप में आज शपथ समारोह में शामिल होऊंगा. यह एक है." खुशी की बात है कि एनडीए बिहार में सत्ता में आ रही है. हमारा भी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का विजन है.
आगे उन्होंने कहा कि, "मैंने पहले भी कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मेरे नीतिगत मतभेद रहे हैं और अब भी हैं. वो मतभेद अगर उनकी नीतियों के मुताबिक काम चलता रहा तो आने वाले समय में भी शायद मतभेद जारी रहेंगे. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उनकी नीतियों से बिहार में विकास नहीं हो पाया है."
First Updated : Sunday, 28 January 2024