Bihar: 16 मार्च शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया था. बिहार में लोकसभा की 40 सीटे है वहीं इस बीच अब राज्य में सीट बंटवारे को लेकर खबर आ रही है कि किस पार्टी को कितनी सीटों पर सहमति बन गई है.
भाजपा के महासचिव और बिहार प्रभारी विनोड तावड़े उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ JDU से संजय झा, एसजेपी से राजू तिवारी सीट बंटवारे का ऐलान कर रहे हैं. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी 17 सीटों, जेडीयू 16, चिराग पासवान को 5, मांझी की पार्टी हम को 1 सीटें दी गई है.
बिहार में एनडीए सीट बंटवारे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी कहते हैं, "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें दी गई हैं. हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे."
बिहार में NDA सीटों का इस प्रकार हुआ बटंवारा
पार्टी | सीट |
BJP | 17 |
JDU | 16 |
LGP | 5 |
HAM | 1 |
RLM | 1 |
सीटों के ऐलान पर JDU नेता संजय झा ने कहा कि हम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और तावड़े जी को धन्यवाद करते हैं, बिहार में सीट शेयरिंग की डील पक्की हो गई है. अभी वन वे इलेक्शन है. डबल इजंन की सरकार से लोगों को भरोसा हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि "सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. हमने सीटें फाइनल कर ली हैं और अब उम्मीदवारों की सूची भी जल्द घोषित की जाएगी. आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस पर वे कहते हैं, 'बातचीत चल रही है. First Updated : Monday, 18 March 2024