बिहार के 'गया' में टला बड़ा हादसा, ट्रैक से उतर कर खेत में जा पहुंचा इंजन, वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के गया से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. गया जंक्शन रेलवे स्टेशन यार्ड में बिना किसी डिब्बे के इंजन पटरी से नीचे उतर कर खेल में चलने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने पटरी से उतरने के फोरन बाद इंजन को फिर उसके स्थान पर पहुंचा दिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bihar News: बिहार के गया जिले में शुक्रवार शाम को एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर खेतों के बीच में जा पहुंची. खेत में पटरी को देख स्थानीय लोग बेहद हैरान हो गए. यह घटना वजीरगंज स्टेशन और कोल्हाना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव में हुई है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. कहा जा रहा है कि बिना कोच इंजन चल रहा था जो गया के रास्ते में लूप लाइन पर आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. नियंत्रण से बाहर आने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गया और खेत में जाकर रुक गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना रघुनाथपुर गांव की है. पटरी से खेत में उतरने के बाद स्थानीय लोग काफी हैरान रह गए. लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे राहत कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक ये घटना यार्ड में हुई, इसलिए अन्य दूसरी ट्रेनों की आवाजाही पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने पटरी से उतरने के फोरन बाद इंजन को फिर उसके स्थान पर पहुंचा दिया.

बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा

घटना को देखने वाले स्थानीय लोगों का कहा है कि इंजन बिना किसी कोच के लूप लाइन पर गया की ओर जा रहा था. तभी अचानक उसका नियंत्रण खत्म हो गया और ट्रेन पटरी से उतर गया. घटना के बाद पास की सड़क से गुजर रहे यात्रियों का एक समूह इकट्ठा हो गया और यह पता लगाने की कोशिश करने लगा कि इंजन पटरी से क्यों उतर गया.

स्थानीय लोगों ने दी रेलवे को खबर

घटना के कुछ ही देर बाद रेलवे की राहत टीम मौके पर पहुंची और इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वजीरगंज स्टेशन मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

calender
16 September 2024, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो