Bihar Weather: मिचौंग तूफान बिहार तक पहुंचा, इन इलाकों में लगातार बारिश से मौसम में आया बदलाव
Bihar Weather: मिचौंग तूफान का कहर अब बिहार के कई जिलों में हड़कंप मचा रहा है. मौसम विभाग ने आज कुछ इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
हाइलाइट
- बिहार के कई जिलों में 7 दिसंबर यानी आज मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है.
Bihar Weather: मिचौंग तूफान का उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में इसका कहर सामने आ रहा है. अब यह बिहार तक पहुंच गया हैं. बिहार के 10 जिलों में लगातार हो रही बारिश से मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव नजर आ रहा है. बिहार में कई जिलों में चक्रवाती तूफान का असर काफी खतरनाक होता जा रहा है. जिसके चलते लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
24 घंटे में बारिश होने की संभावना
बिहार के कई जिलों में 7 दिसंबर यानी आज मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. अगले 24 घंटे के भीतर राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियों पर लगाम लग जाएगी इसके बाद मौसम साफ रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं. इसके साथ ही अंडमान सागर में आए मिचौंग तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल ने बिहार के मौसम को प्रभावित किया है.
बुधवार को पटना, भागलपुर, नालंदा नवादा , बांका, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, रोहतास, बेगूसराय सहित 10 सहित 10 जिलों में आंशिक बारिश हुई. पटना शहर में भी लगातार कुछ दिनों से हल्की बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
तापमान में बदलाव
गुरुवार को मौसम में तेजी के साथ बदलाव नजर आयेगा. इसके साथ ही नतीजतन अगले दो दिनों के बाद फिर से राज्य भर में न्यूनतम तापमान में गिरावट की स्थिति बनेगी, हालांकि, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं, बुधवार को भी 24 शहरों का न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी, इस दौरान एक-दो जगहों पर मामूली बारिश हो सकती कहीं पर भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. 24 घंटे के भीतर मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है.