Bihar Cabinet Expansion: बिहार में RJD से गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार दोबार मुख्यमंत्री बने हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में नीतीश कैबिनेट का 15 मार्च शुक्रवार विस्तार हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट में कुल 21 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. जिसमें 6 सवर्ण, 6 दलित (SC), 4 ओबीसी, 4 पिछड़ा और 1 मुस्लिम शामिल है.
कैबिनेट विस्तार में JDU के खाते से कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, शीला मंडल, जयंत राज, जमा खान को मंत्री बनाया गया है. संजय झा के स्थान पर महेश्वरी हजारी को मंत्री बनाया गया है.
वहीं, बीजेपी कोटे से कुल 12 लोगों को मंत्री बनाया गया है. बीजेपी की ओर से नितिन नवीन, कृष्ण नंदन पासवान, जनक राम, मंगल पांडे, दिलीप जयसवाल, संतोष सिंह, नीरज बबलू, नीतीश मिश्र, केदार गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, हरि साहनी, रेणु देवी को मंत्री मंत्री बनाया गया है.
संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमा समेत कुल 9 मंत्री हैं. इनमें से सम्राट चौधरी और विजयकुमार डिप्टी सीएम है. इसके अलावा भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार हम के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. First Updated : Friday, 15 March 2024