Chhath Puja 2023: छठ पर उड़ान भरेंगे 82 स्पेशल विमान, जानिए क्या है विंटर शेड्यूल?

Chhath Puja 2023: इंडिगो की जयपुर-पटना-गुवाहाटी फ्लाइट 29 अक्टूबर की जगह 1 दिसंबर से उड़ान भरेगी. इंडिगो की फ्लाइट 6E 487 जयपुर-पटना-गुवाहाटी और फ्लाइट 6E 488 गुवाहाटी-पटना-जयपुर 1 दिसंबर से उड़ान भरेगी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Chhath Puja 2023: लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से उड़ानों का नया विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह 29 अक्टूबर से लागू होगा और अगले साल 31 मार्च तक चलेगा. इंडिगो की जयपुर-पटना-गुवाहाटी फ्लाइट 29 अक्टूबर की जगह 1 दिसंबर से उड़ान भरेगी. इंडिगो की फ्लाइट 6E 487 जयपुर-पटना-गुवाहाटी और फ्लाइट 6E 488 गुवाहाटी-पटना-जयपुर 1 दिसंबर से उड़ान भरेगी. 

हालाँकि, इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है और न ही यह विमान इंडिगो की वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है. इंडिगो प्रबंधन का कहना है कि विमान उपलब्ध होने के बाद इस सेक्टर में उड़ानें शुरू की जाएंगी. इन 41 जोड़ी विमानों में से इंडिगो की चार जोड़ी सुबह की उड़ानें 14 दिसंबर तक ही संचालित होंगी.

फिर ये चार उड़ानें 1 फरवरी 2024 से 30 मार्च 2024 तक आपके रेट पर रहेंगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रात 8.30 बजे और आखिरी फ्लाइट रात 9.20 बजे, इंडिगो की पहली फ्लाइट 29 अक्टूबर से पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी. 

यह फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 7.45 बजे आएगी और 8.20 बजे प्रस्थान करेगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट भी इंडिगो की है. सुबह दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 8.30 बजे होगी, जबकि इंडिगो की दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट रात 9.20 बजे होगी. पटना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत 16 शहरों के लिए उड़ानें हैं. 

इनमें सबसे ज्यादा 13 जोड़ी उड़ानें दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर के बीच हैं, जबकि बेंगलुरु के लिए 5 जोड़ी, कोलकाता और मुंबई के लिए 4-4, हैदराबाद के लिए तीन और गुवाहाटी के लिए दो जोड़ी उड़ानें हैं. रांची, देवघर, लखनऊ, जयपुर, गोवा, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर के लिए एक-एक जोड़ी उड़ानें हैं. विंटर शेड्यूल में 82 विमानों में से इंडिगो के पास सबसे ज्यादा 58 विमान हैं. 

calender
29 October 2023, 06:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो