Chhath Puja 2023: इन चीजों के बिना अधूरा है आस्था का पर्व छठ पूजा, तीन दिन तक महिलाएं रखती हैं निर्जला उपवास

Chhath Puja 2023: हमारे देश में हर त्योहार का अपना एक अलग ही महत्व है. हर त्योहार में अलग खान-पान और स्पेशल प्रसाद भी होते हैं. ऐसा ही एक पर्व बिहार राज्य में मनाया जाता है. यह पर्व बिहार का खास पर्व है इसलिए इसे महापर्व भी कहा जाता है. छठ पर्व कुछ चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है तो चलिए उन चीजों के बारे में जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाइलाइट

  • इन चीजों के बिना अधूरा है आस्था का पर्व छठ पूजा बिहार का सबसे बड़ा पर्व है छठ पूजा दुनिया का सबसे कठिन व्रत है छठ पूजा

Chhath Puja Parsad 2023: आस्था का पर्व छठ पूजा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस पर्व को खास बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में लोग खूब धूमधाम और रीति-रिवाज से मनाते हैं. कई लोग है जो होली, दिवाली, का इंतजार करते हैं लेकिन बिहार के लोग छठ पूजा का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे तो दिवाली के 6 दिन बाद से  छठ महापर्व की तैयारियां शुरू होती है लेकिन इस पर्व का हलचल कार्तिक महीने शुरू होते ही देखने को मिलती है. कहा जाता है कि, कुछ चीजों के बिना छठ पूजा का त्योहार अधूरा है. तो चलिए उसके बारे में जानते हैं.

कद्दू भात- आपको बता दें कि, छठ का पर्व तीन दिनों का होता है लेकिन इससे पहले नहाय खाय होता है. नहाय खाय के दिन छठ व्रत करने वाली महिलाएं शाकाहारी भोजन करती है. इस दिन स्नान करने के बाद खाना बनाया जाता है.  इस दिन व्रती खासकर कद्दू भात यानी कि घिया की सब्जी, चने या अरहर के दाल, दही, चावल, पकोड़े खाती हैं.

खरना खीर- त्योहारों पर खीर बनाना तो आम होता है लेकिन, छठ पूजा के दूसरे दिन यानी खरना के दिन विशेष तरह की खीर बनाने की परंपरा है. दरअसल, इस दिन छठी मइया को गुड़ का खीर और रोटी और मौसमी फलों का भोग लगाया जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला उपवास रखती है और रात को इसी प्रसाद का सेवन करती है.

छठ पूजा का प्रसाद- छठ पूजा में कई प्रकार के प्रसाद घर पर बनाए जाते हैं. इन सभी के बिना छठ पर्व को अधूरा माना जाता है. छठ पर्व में ठेकुआ, चावल के आटे का लड्डू, गाजा मिठाई जो कि मैदा और चीनी से बनाया जाता है. इसके अलावा गेहूं के आटे और गुड़ से टिकरी भी बनाया जाता है. ये सभी प्रसाद घर के रसोई में बनाया जाता है.

calender
18 October 2023, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो