Chhath Puja 2023: दिवाली, भाई दूज समाप्त होने के बाद बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग छठ पूजा की तैयारियां शुरु कर देते हैं. इस साल छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर, शुक्रवार से शुरू हो होगी. यह पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत नहाय खाय से होता है. ऐसे में अगर आपने छठ पूजा के लिए साड़ी नहीं खरीद है या कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन सी डिजाइन की साड़ी पहने तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको कुछ साड़ी की डिजाइन दिखाने वाले हैं जो छठ पूजा पर पहनने के लिए बेस्ट है. इस साड़ी को पहनकर आप बेहद खूबसूरत दिखने वाली है तो चलिए देखते हैं.
छठ पूजा के लिए आप इस साड़ी को भी खरीद सकते हैं. यह साड़ी येलो और पिंक कलर की है जो कि छठ पूजा या फिर किसी भी पूजा के लिए परफेक्ट है. इस साड़ी को आप अलग-अलग तरीकों से भी पहन सकते हैं. अगर आपको ये सारी पंसद आ रही है तो इसे छठ पूजा के लिए जरूर खरीदें.
अगर आप भी विद्या बालन की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है और अपने छठ को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो ये साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. हरे कलर की बनारसी साड़ी छठ पूजा पर पहनने के लिए बहुत सुंदर है.
मेहरून और येलो कलर की साड़ी छठ पूजा के लिए बेहद सुंदर है. अगर आप फैशन में अपडेट रहती है तो इस साड़ी को कई तरह से कैरी कर सकते हैं. छठ पूजा के दिन काफी काम होता है ऐसे में आप पल्ली को टेक करके भी रख सकते हैं.
अगर आप छठ पूजा पर चंदेरी की साड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये साड़ी बेहद खूबसूरत है. पिंक और गोल्डन कलर की ये साड़ी बेहद खास डिजाइन है आप ये साड़ी छठ पूजा पर पहन सकते हैं. First Updated : Wednesday, 15 November 2023