बिहार में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, 7 और 15 को होने वाली परीक्षा के बारे में जाने सबकुछ

Bihar News: बिहार में बीते दिन रविवार यानी 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द हो गई है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मंगलवाल 3 अक्टूबर को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित किया गया है.

calender

Bihar News: बिहार में बीते दिन रविवार यानी 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द हो गई है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मंगलवाल 3 अक्टूबर को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पालियों की परीक्षा कैंसिल की गई है. वहीं 7 और 15 अक्टूबर को जो परीक्षा होने वाली थी उसे भी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. 

बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर को हुई परीक्षा की दोनों पालियों की परीक्षा की फिर से नई तारीख दी जाएगी. उसी तरह 7 अक्टूबर को निर्धारित तृतीय और चतुर्थ पालियों की परीक्षा और 15 अक्टूबर की पंचम और षष्ठम पालियों की परीक्षाओं के लिए भी नई तारीख जारी की जाएगी. ऐसे में अब 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षा अभी नहीं होगी. 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि पटना के कंकडबाग से पेपल लीक के जानकारी मिली थी. रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से पुलिस ने 6 लोगों के गिरफ्तार किया था. सुत्रों के अनुसार इनमें से पांच के पास बरामद आंसर की पश्न पत्र से मैच हुए हैं. इस मामले में सोमवार 2 अक्टूबर को सिपाही भर्ती बोर्ड अध्यक्ष SK सिंघल ने कहा था कि एक अक्टूबर को आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से नष्ट हो गई है. First Updated : Tuesday, 03 October 2023