लालू यादव के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
हाइलाइट
- ईडी ने लालू यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ये मामला लैंड फॉर जॉब मामले से जुड़ा हुआ है. ये संपत्तियां दिल्ली और गाजियाबाद में थी, जिन्हें अटैच किया गया है.
Directorate of Enforcement (ED) has provisionally attached 6 immovable assets having book value of Rs. 6.02 Crore belonging to Former Bihar CM Rabri Devi, daughter Misha Bharti, son-in-law Vineet Yadav, Shiv Kumar Yadav (father-in-law of daughter Hema Yadav), A B Exports Pvt Ltd…
— ANI (@ANI) July 31, 2023
लैंड फॉर जॉब केस में ईडी का शिकंजा
नौकरी के बदले जमीन घोटाला तब हुआ जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे. तब जमीन के बदले नौकरी देने के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है. जानकारी के मुताबिक, अटैच संतत्तियों की कीमत 6 करोड़ 2 लाख रुपये का अनुमान लगया गया हैं.
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2023 को लालू यादव के 15 ठिकानों ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी. उस वक्त लालू यादव के रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली गई थी.