लालू यादव के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

हाइलाइट

  • ईडी ने लालू यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ये मामला लैंड फॉर जॉब मामले से जुड़ा हुआ है. ये संपत्तियां दिल्ली और गाजियाबाद में थी, जिन्हें अटैच किया गया है.

लैंड फॉर जॉब केस में ईडी का शिकंजा

नौकरी के बदले जमीन घोटाला तब हुआ जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे. तब जमीन के बदले नौकरी देने के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है. जानकारी के मुताबिक, अटैच संतत्तियों की कीमत 6 करोड़ 2 लाख रुपये का अनुमान लगया गया हैं.

उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2023 को लालू यादव के 15 ठिकानों ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी. उस वक्त लालू यादव के रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली गई थी.

calender
31 July 2023, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो