BIHAR: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 181 यात्री सुरक्षित

BIHAR: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जा रही इंडिगो के एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जिसके कारण शुक्रवार को एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही पायलट को पता चला कि एक इंजन काम नहीं कर रहा है.

calender

BIHAR: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो के एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण शुक्रवार को जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. दरअसल, उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही पायलट को पता चला कि एक इंजन काम नहीं कर रहा है. जिसके बाद सूझबूझ के कारण 181 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. केबिन क्रू ने कुर्सी की पेटी बांधे रखने की जानकारी देते हुए यात्रियों को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया और दूसरी तरफ पायलट ने घुमाते हुए वापस 13 मिनट में विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया.

करवाई गई सुरक्षित लैंडिंग

एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, विमान के एक इंजन में टेकऑफ के बाद अचानक खराबी आ गई थी. जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें फिर से दिल्ली भेजने की कवायद की जा रही है. जिस विमान का इंजन में खराबी आ गई है, उसकी मरम्मती करवाई जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है. 

यात्री ने कहा- 15 मिनट तक प्लेन में तनाव था

इधर, इंडिगो की फ्लाइट के अंदर जो भी हलचल हो रही थी उसमे बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. इसके बाद यात्री ने लिखा कि इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में पायलट ने कहा कि वापस पटना लौटना होगा, सारी एयरहोस्टेज़स तेजी से आईं. कहा कि अनाउंस करने पर आगे की सीट पकड़ कर अपना सर आगे वाली सीट पर हांथों के बीच टिका लीजिएगा. फ्लाइट में बहुत तेज आवाजे आ रही थी, बार बार टरब्यूलेन्स महसूस हो रहा था. 15 मिनट तक प्लेन में तनाव था, एयर ब्रेक्स पूरे खुले हुए थे, बहुत तेज इंजन की आवाजें आ रही था. हमलोग काफी घबरा गए थे. तेज झटके के साथ जमीन पर फ्लाइट टकराई. इमरजेंसी लैंडिंग हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही इस तरह की घटना सामने आई थी, जहां 108 यात्रियों को देहरादून लेकर जा रही इंडिगो की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण नई दिल्ली के इंंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. First Updated : Friday, 04 August 2023