बिहार में अपराधियों का तांडव, RJD नेता पर बदमाशों ने की फायरिंग, हालत गंभीर

Bihar Crime: बिहार में बदमाशों का तांडव एक बार फिर से सातवें आसमान पर है. दरअसल मुंगेर में अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन पर गोलियां चलाई गईं. स्थानीय लोगों ने घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Bihar Crime: बिहार में बदमाशों का तांडव एक बार फिर से सातवें आसमान पर है. दरअसल  मुंगेर में अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन पर गोलियां चलाई गईं. स्थानीय लोगों ने घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि RJD नेता मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंकज यादव को गोली क्यों मारी गई.

पुलिस छानबीन में जुटी

इस घटना में आरजेडी नेता की छाती में 3 गोलियां लगी है. वहीं, बदमाश उनको गोली मारकर तुरंत फरार हो गए. यह घटना मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी गई है. 

सरकार को घेर रही RJD

आरजेडी नेता पर हुए फायरिंग को लेकर पार्टी ने बिहार सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने सवाल उठाया है कि ये किस तरह का शासन और सुशासन है. विपक्षी नेताओं पर फायरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के  हालात में ज्यादा फर्क नहीं  बचा है.

बिहार में अपराधी का हौसला बुलंद

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधी सिर चढ़कर बोल रहे हैं और सरकार का डर खत्म हो चुका है. साफ दिख रहा है कि बिहार में अपराध और अपराधी मस्त हैं, शासन-प्रशासन पस्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के अंदर बैठे लोग मलाई काटने में बिजी हैं.

calender
03 October 2024, 10:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो