Katihar Firing CCTV: कटिहार गोलीकांड में का बड़ा खुलासा, किसने मारी गोली

Katihar Firing CCTV: कटिहार गोलीकांड में दो लोगों की मौत के मामले में एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बयान जारी किया है. इस प्रेसवार्ता में उन्होंने सारी घटना को बताया है.

calender

Katihar Firing CCTV: बिहार के कटिहार में गोलीकांड की घटना का एक CCTV वीडियो सामने आया है. इस CCTV फुटेज में बड़ा खुलासा हुआ है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक भीड़ में घुसकर दो युवकों पर हमला करता है, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच जाती है. वहीं इससे पहले पुलिस पर आरोप लग रहे थे कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर फायरिंग की थी. इस गोलीमारी में तीन युवक घायल हो जाते है. इस घटना में सोनू और खुर्शीद की मौत हो गई है. 

गोलीबारी की घटना पर कटिहार एसपी, जितेंद्र कुमार ने बताया कि "आज, हम यहां (घटना स्थल) जांच के लिए आए थे. हम जो भी करेंगे वह तथ्यों पर आधारित होगा. हमने सीसीटीवी कैमरे की जांच की. हम सबसे पहले वहां गए जहां शव था बरामद किया गया और पाया गया कि दूरी को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाई गई गोली का मृतक को लगना असंभव है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक आता है और दोनों मृतकों पर गोलियां चलाता है." First Updated : Friday, 28 July 2023