Bihar News: ललन सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश कुमार होंगे पार्टी के नए अध्यक्ष
Bihar News: बिहार की राजनीति उलटफेर सामने आया है, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.
Lalan Singh Resign: दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि ललन सिंह की इस्तीफ बाद आधिकारिक रूप से नीतीश कुमार शाम बजे तक पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल सकते हैं. साढ़े तीन बजे के करीब पार्टी परिषद की बैठक हैं.
ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा
जानकारी के अनुसार पता चल रहा है कि ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड से खुद ही इस्तीफा दिया है, अब उनके इस्तीफे के बाद विजय चौधरी ने कहा कि ललन सिंह ने खुद ही कहा था कि हमने अध्यक्ष पद नीतीश कुमार के कहने पर लिया था. अब उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है. ललन सिंह नाराजगी वाले सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह किसी से नाराज नहीं, नीतीश और ललन दोनों प्रभावी नेता हैं.