Bihar Politics: बिहार की राजनीति तेज के बीच दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अवास पर बैठक चल रही अब खत्म हो गई है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और रेणु देवी मौजूद थीं.
बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मीटिंग आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर थी. हालांकि उन्होंने बिहार में चल रहें तेजी हलचल के बारे में कुछ नहीं कहा.
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक बता दें कि बिहार में चल रहे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और साथ कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहें है कि नीतीश कुमार जल्द ही महागठबंधन के साथ नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नजर बिहार की राजनीतिक घटनाओं पर है. बिहार के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई है...चाहे कुछ भी हो, मैं विश्वास है कि यह राज्य के लाभ के लिए होगा."
बिहार की सियासत में अब फिर से बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. बिहार में मंडराए राजनीतिक संकट के बीच महागठबंधन के घटक दल RJD के प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. सुत्रों के मुताबिक अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार एक या दो दिन में अपना अंतिम फैसला ले सकते है. First Updated : Thursday, 25 January 2024