Bihar Politics: नई कैबिनेट की मीटिंग आज सुबह 11:30, नीतीश कुमार अपने मंत्रियों को बांटेंगे विभाग!

Bihar Cabinet Meeting: बीते तीन दिनों से बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच रविवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद शपथ ले ली. लेकिन विरोधी दलों ने नीतीश और एनडीए को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है.

Sachin
Edited By: Sachin

Bihar Cabinet Meeting: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद कल (28 जनवरी) नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री शपथ ली थी और आज सुबह 11:30 बजे नई कैबिनेट बैठक होनी है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे. बता दें कि पिछले तीन दिनों में बिहार की राजनीतिक उठापटक के बाद रविवार को सुशासन बाबू ने मुख्यमंत्री की शपथ ली है. 

कांग्रेस ने नीतीश की तुलना गिरगिट से की

एनडीए में दोबारा शामिल होने  के बाद नीतीश कुमार पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई है, कांग्रेस और आरजेडी ने सुशासन बाबू को जमकर कोसा है. कांग्रेस ने उनकी तुलना गिरगिट से करते हुए कहा कि राज्य जनता उन्हें विश्वासघात के लिए कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डरी हुई है. इसलिए अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बिहार में राजनीतिक खेला खेल रही है. 

कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में गया: रोहिणी आचार्य 

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि, 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक'. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो खेला शुरू हुआ, खेला अभी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए जदयू 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. 

calender
29 January 2024, 07:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो