Bihar Reservation: बिहार वासियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, 75 फीसदी आरक्षण लागू
Bihar Reservation: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बिहार में अब 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.
Bihar Reservation: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बिहार में अब 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं आज 21 नवंबर से इसे लागू भी कर दिया गया है और इसके साथ ही इसको लेकर बजट जारी कर दिया गया है. यानी अब से शिक्षण संस्थानों और नौकरी में अनुसूचित जाति/जनजाति, ईबीसी और ओबीसी को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.
दरअसल, बिहार सरकार ने 7 नवंबर को सदन में घोषणा करते हुए कहा था कि बिहार में आरक्षण के दायरे को बढ़ाया जाएगा. 60 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को बढ़ाकर 75 फीसदी करने का एलान खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया था. फिर कैबिनेट बैठक बुलाई गई और महज ढाई घंटे के भीतर ही कैबिनेट ने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी और फिर 9 नवंबर को दोनों सदनों से इसे पारित किया गया था.