Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने मांगी माफी, बोले 'मैं अपनी बात को वापस लेता हूं'
Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सदन में दिए अपने बयान पर माफी मांगी है और कहा है कि उनकी पार्टी महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है.
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में दिए गए बयान के बाद पहली बार सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं...मैं अपनी बात को वापस लेता हूं.' इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हमने बिहार में बहुत अच्छा काम किया है और अब हम महिलाओं के विकास के लिए काम कर रहे हैं.'
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं...मैं अपनी बात को वापस लेता हूं..." https://t.co/SkyUKtgEz7 pic.twitter.com/Tk73kHniGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा से प्रजनन दर कम होती है. यदि मेरे मन में कोई कठोर बात आये तो मैं क्षमा चाहता हूँ. अगर मैंने इस संबंध में ऐसा कुछ कहा है जिससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, और अपनी बात को वापस लेता हूं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि 'अगर कोई मेरी आलोचना करता है तो मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.' हमने केवल महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया. हमने बिहार में इतना बड़ा काम किया. अगर इस बार हमारे मुंह से कुछ गलत निकल गया तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं.'
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'सेक्स एजुकेशन' को लेकर एक बयान दिया था. जिसको लेकर पर नीतीश चारों तरफ से घिरते नज़र आ रहे थे, इसी बीच बिहार में बीजेपी महिला विधायकों ने उनसे इस्तीफे की मांग की. वहीं, दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी सीएम नीतीश से माफी की मांग की. ये मामला तूल पकड़ता जा रहा था इसी इसी बीच अब मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर माफी मांगी है.