पटना में 1 अक्टूबर को Smart Meter के खिलाफ RJD का आंदोलन

Patna News: जगदानंद सिंह बिजली चोरी और अनियमितताओं को रोकने के उद्देश्य से बिहार में स्मार्ट मीटर लगवाने का काम शुरू किया गया. लेकिन, स्मार्ट लगवाने के दौरान गड़बड़ी की कई शिकायतें मिल रही हैं. लोगों का मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिल में अनाप शनाप बढ़ोतरी हुई है. लोगों में इसको लेकर नाराजगी है.

JBT Desk
JBT Desk

Patna News: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार 25 सितंबर को राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में लग रहे स्मार्ट मीटर को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता को लूट रहा है. आम जनता परेशान है लेकिन विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के मुहिम को और तेजी से बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इस मुद्दे को लेकर एक अक्टूबर से पूरे बिहार में प्रखंड स्तर पर आंदोलन चलाएगी. जगदानंद सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों में इतना तेजी से स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा रहा है आखिर क्या कारण है कि बिहार में स्मार्ट मीटर बहुत तेजी से लगाया जा रहा है और जो लोग नहीं लगा रहे हैं उन लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है, लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो