विपक्ष की बैठक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- सबका एक ही मुद्दा लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना
विपक्ष की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती 24 जून को पटना में बोले "मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हम सबका एक ही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है... अगर विपक्षी एकता नहीं होगी तो 2024 में न तो विपक्ष बचेगा और न ही विपक्ष के नेता"।
बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष दलों की महाबैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने एकता पर जोर देते हुए कहा, कि मै नीतीश कुमार की बहुत शुक्रगुजार हूं। आज अगर विपक्ष एकसाथ नहीं होगा तो आगे चलकर विपक्ष समाप्त हो जाएगा। वही देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब पीएम मोदी बाहर चले जाते है तो गांधी जी की मूर्ती के सामने झुक जाते है लेकिन जब यहां आते है तो हिंदू मुस्लिम करने लगते है।
विपक्ष की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती 24 जून को पटना में बोले "मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा. हम सबका एक ही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है... अगर विपक्षी एकता नहीं होगी तो 2024 में न तो विपक्ष बचेगा और न ही विपक्ष के नेता"।
मेरा बिहार का अनुभव बहुत अच्छा रहा। हम सबका यही मुद्दा था कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाना है...अब भी अगर विपक्षी एकता न होती तो 2024 में न विपक्ष बचता और न ही विपक्ष के नेता बचते: कल पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, पटना pic.twitter.com/slsrwgBZXw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023
विपक्ष की बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि पटना इस मुल्क को बचाने के लिए जितने भी लाए आए थे। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं मै आशा करती हूं कि आगे जो मीटिंग होगी उसमें सबकुछ ठीक होगा। इसके साथ ही उन्होंने कही कि मुझे लगता है कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है। जिसको लेकर सब लोग एक साथ हुए है. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे आपस मे बहुत मतभेद है जबकि हम और उद्धव ठाकरे एक साथ बैठे थे लेकिन उनमें और मुझमें अंतर बहुत हैं।