Opposition Parties Meeting: मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले CM नीतीश ने कह डाली ये बात

Opposition Parties Meeting: मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "मैं जा रहा हूँ... मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूँ. मैं जा रहा हूं, कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Opposition Parties Meeting: I.N.D.I. A गठबंधन की मुबंई में बैठक होने वाली है. इसके पहले दो बार विपक्षी एकता की बैठक हो चुकी है. पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेतृत्व में पटना में हुई थी. अब तीसरी दो दिवसीय बैठक मुंबई में होने वाली है.  31 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे. 

इस बीच अब NDA की ओर से कई सवाल उठा रहा है. यहां तक कह रहा है कि विपक्ष के पास दूल्हा नहीं है. दूल्हे के लिए लड़ाई हो जाएगी और इनका महागठबंधन टूट जाएगा. इसी कड़ी में रविवार 27 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुबंई बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है.

मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "मैं जा रहा हूँ... मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूँ. मैं जा रहा हूं, कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी. आगे उन्होंने कहा कि, अब हम सब मिलकर ये कंफर्म करेंगे कि कौन सी पार्टी कहां-कहां लड़ेगी. ये सब तय किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला प्रहार किया."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश की फूलपुर सीट से क्या वे चुनाव लड़ सकते हैं? इस सवाल का जवाब आने वाले चार दिन में मिल जाएगा.

calender
27 August 2023, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो