Patna News: पत्नी को 'भूत' या 'पिशाच' कहना क्रूरता नहीं, पटना हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

Patna News: एक मामले में पटना हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि पत्नी को 'भूत' या 'पिशाच' करार देना क्रूर नहीं है. असफल संबंधों के कारण अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ, क्रूरता नहीं मानी जाएगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Patna News: पटना उच्च न्यायालय ने अपने एक हालिया फैसले में कहा कि किसी जोड़े के असफल वैवाहिक संबंधों के मामले में पत्नी को "भूत" (भूत) और "पिशाच" (पिशाच) कहना क्रूरता नहीं है. न्यायमूर्ति बिबेक चौधरी की एकल पीठ ने सहदेव गुप्ता और उनके बेटे नरेश कुमार गुप्ता (बोकारो के दोनों निवासी) के मामले की अनुमति देते हुए, नालंदा की एक मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें याचिकाकर्ताओं को वैवाहिक क्रूरता करने का दोषी ठहराया गया था. कोर्ट ने कहा कि 'भूत' या 'पिशाच' करार देना क्रूरता की श्रेणी में नहीं आता है.

नालंदा के फैसले को किया रद्द 

नरेश की शादी ज्योति से 1 मार्च 1993 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. अगले साल, ज्योति के पिता कन्हैया लाल ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें नरेश और उसके पिता पर दहेज के रूप में कार की चाहत में उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया गया. उच्च न्यायालय ने पाया कि यह साबित करने के लिए न तो कोई सबूत है और न ही कोई चिकित्सा दस्तावेज है कि याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया. HC ने नालंदा के फैसले को भी रद्द कर दिया, जिसने अपीलीय अदालत के रूप में मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को बरकरार रखा था. 

पत्नी को भूत कहना क्रूरता नहीं

जस्टिस चौधरी ने 22 मार्च को दिए अपने फैसले में शिकायतकर्ता के वकील की उस दलील को भी खारिज कर दिया कि 21वीं सदी के समाज में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को "भूत" और "पिशाच" कहना  मानसिक यातना के समान है. उच्च न्यायालय ने कहा कि असफल वैवाहिक संबंधों की जो हालत है उसमें ऐसी घटनाएं होती हैं जहां पति और पत्नी दोनों गंदी भाषा का उपयोग करके एक-दूसरे के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. हालाँकि, ऐसे सभी आरोप क्रूरता के दायरे में नहीं आते हैं.

calender
30 March 2024, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो