Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी ने राबड़ी देवी से पांच घंटे की पूछताछ

दिल्ली: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के समक्ष पेश हुईं। जहाँ उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई।

calender

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस सिलसिले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कथित नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं। ED ने इस मामले में उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की है। बता दे की  पहले भी सीबीआई ने इस मामले  पूछताछ कर चुकी है।

CBI ने पिछले साल दर्ज किया था मामला-

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नौकरी के बदले जमीन केस में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने पिछले वर्ष 18 मई को केस दर्ज किया था। 18 अक्टूबर को इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। इस मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। CBI ने इस मामले में भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो लालू यादव के रेल मंत्री रहते उनके ओएसडी थे। इस केस में सीबीआई लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।

  First Updated : Thursday, 18 May 2023