Nitish Kumar: नीतीश के माफी मांगने के बाद RJD ने किया विवादित ट्वीट, सरकार को घेरने की कोशिश
Nitish Kumar:नीतीश कुमार ने अपने बयान के बाद माफी मांगी है. अब राजद ने मणिपुर हिंसा और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में जिस तरह से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे सियासी बवाल मच गया है. हालांकि, समय रहते सीएम नीतीश कुमार ने अगले ही दिन माफी मांग ली. न सिर्फ मीडिया के सामने बल्कि सदन में भी उन्होंने साफ कहा कि वह शर्मिंदा हैं. उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया और दोबारा माफी मांगी.
इस मामले को लेकर नीतीश कुमार की हर तरफ निंदा हुई, लेकिन अब एक और नया बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी अब बीजेपी को घेरने की कोशिश में 'बेकाबू' होती नज़र आई. आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक ट्वीट किया गया, जिसमें इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर हर तरफ बवाल मच गया है.
मणिपुर में भाजपाइयों के इशारे में नग्न महिला की योनि के साथ क्या किया गया? जंतर-मन्तर पर अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता महिला पहलवानों के भाजपाई पुलिस द्वारा स्तन दबाए गए लेकिन तब गोदी मीडिया की आत्मा मर गयी थी, तब TWEET करने से पहले इनकी उंगलियों को लकवा मार गया था।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2023
बीजेपी का पलटवार
आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर फिर से मामला बढ़ता नज़र आ रहा है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि 'सीएम नीतीश कुमार ने जो बीते दिन सदन में तरह से महिलाओं को लेकर बयान दिया था, इससे ये साफ पता चलता है कि आरजेडी का ही असर है. उन्होंने आगे कहा कि 'आज राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल से जो लिखा गया है और महिलाओं के बारे में जो लिखा गया है उससे साफ पता चलता है कि आरजेडी नेताओं की नजर में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. ये लोग महिलाओं को विलासिता की वस्तु समझते हैं, इसीलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.'