लालू की बेटी रोहिणी की राजनिती में एंट्री, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

लालू यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि लालू यादव रोहिणी को सारण सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

JBT Desk
JBT Desk

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी अब राजनिती में अपनी एंट्री ले सकती हैं.  बिहार के सारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. लालू प्रसाद के तीनों बच्चे मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पहले से ही राजनीति में हैं. आपको बता दें. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि लालू यादव  की बेटी सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ सकती हैं. 

पिता को दी किडनी

रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को एक किडनी दी थी. जिसको लेकर उनकी खूब तारीफ की गई थी. ऐसे में ये बात सामने आ रही है कि रोहिणी चुनाव लड़ सकती हैं. आपको बता दें, मीसा भारती इस वक्त राज्यसभा सांसद हैं. वहीं तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं 

कौन हैं रोहिणी

रोहनी आचार्य शिक्षा के पास एमबीबीएस की डिग्री है, साल 2002 में उन्होंने सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी और लालू यादव के दोस्त राय रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से शादी की थी. उनके पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं पिछले दो दशकों से अपने पति के साथ सिंगापुर और अमेरिका में रहे हैं. रोहिणी के दो बेटे हैं. इससे पहले साल 2017 में एक्टर के विधानसभा चुनाव की लड़ाई की अटकलें लगाई जा रहा था. लेकिन तब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था

calender
18 March 2024, 03:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो