Samastipur Firing: बिहार के समस्तीपुर जिले में बदमाशों के हौसलें बुंलदी पर हैं. गोलियों की तड़तड़ाहट से शनिवार (26 अगस्त) को समस्तीपुर कोर्ट परिसर गूंज उठा. बिना डर के बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो कैदियों को खुलेआम गोली मार दी.
विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान गोली मार दी गई. गोली चलने के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई. दोनों कैदियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं गोली चलाने वाले बगमाश मौके पर फरार हो गए.
घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शराब मामले में दोनों कैदी बंद थे. शनिवार की सुबह जब पेशी के लिए इन्हें पुलिस लेकर पहुंची तो चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने प्रभात चौधरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली उसके जांघ में और एक गोली दूसरे कैदी के हाथ में लग गई. घटना के बाद सभी बदमाश कोर्ट परिसर में लगभग 30 से 40 मीटर पैदल चलते हुए मुख्य द्वार से भाग निकले.
बिहार समस्तीपुर SP विनय तिवारी ने बताया कि, "कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर कोर्ट परिसर में माफिया प्रभात चौधरी को 6 महीने के लगातार प्रयास और निगरानी तथा तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उनके मामले की सुनवाई चल रही थी और वह वहीं मौजूद थे तभी 4 बदमाश आए और उनके पैर में गोली मार दी. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है. घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है...हम उन बदमाशों की तलाश कर रहे हैं और कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है." First Updated : Saturday, 26 August 2023