Bihar News: गोपालगंज के पूजा पंडाल में भीड़ के बीच मची भगदड़, 1 बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज में एक दुर्गा पंडाल में अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, इस घटना में दो लोगों समेत एक बच्चे की मौत हो गई है.

Sachin
Edited By: Sachin

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में एक दुर्गा पंडाल में अधिक भीड़ होने के कारण भीड़ के बीच भगदड़ मच गई है, 1 बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में दर्जन भर लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. सभी घायलों को सदर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दो महिला और 5 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है. 

हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं

जानकारी के अनुसार, ये घटना शहर के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल के पास की है, पंडाल में अत्यधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और इस घटना में तीन लोगों की मौत के साथ कई लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं, इन सभी घायलों को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है

वहीं, मृतकों की अभी पूरी तरीके से पहचान नहीं हो सकी है, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों ने धरना प्रदर्शन पर पूरी तरीके से रोक लगाने के साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी है. साथ ही चीनी रोड पर लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी. 

calender
24 October 2023, 06:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो