Tejashwi Yadav: मंच से गिरे तेजस्वी यादव, पैर में लगी चोट, जानें कैसी हैं हालत

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मंच से उतरते हुए गिर गए. जिसके चलते उनके पैरों में चोट लग गई है. बता दें कि वे झंझारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मंच से उतर रहे थे.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मंच से उतरते हुए गिर गए. जिसके चलते उनके पैरों में चोट लग गई है. बता दें कि वे झंझारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मंच से उतर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्‍हें अपने पैर पर खड़ा होने में काफी परेशानी हो रही है. मौक़े पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और RJD कार्यकर्ता ने सहारा देकर तेजस्वी को मंच से नीचे उतारा. इसके बाद तेजस्वी झंझारपुर से दरभंगा के लिये रवाना हुए.

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के बारे में जानकारी दी और बताया कि दरभंगा पहुंच के उनका इलाज किया जाएगा. इसकी जानकारी डॉक्टरों को दे दी गई है. तेजस्वी के हालत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि वे आज रात दरभंगा में ही रुकने वाले है. कल चुनावी जनसभाओ का कार्यक्रम उनकी पैरों के दर्द को देखते हुए लिया जाएगा. 

calender
03 May 2024, 08:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो