सिर्फ 4 मिनट में एजुकेशन सिस्टम की पोल खोल दिया ये लड़का , वायरल हुआ वीडियो
शिक्षा का अधिकार हर व्यक्ति को समान रूप से मिलना चाहिए, चाहे वह गरीब हो या अमीर. समाज में कई बार यह देखा जाता है कि अमीर वर्ग के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा आसानी से मिल जाती है, जबकि गरीब बच्चों के लिए यह एक संघर्ष बन जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक लड़का पूरे देश की एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाया है.
शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर देना है. अगर शिक्षा में भेदभाव होगा, तो गरीब और अमीर के बीच की खाई और गहरी होगी. यह जरूरी है कि शिक्षा प्रणाली में समानता को बढ़ावा दिया जाए, ताकि हर बच्चा, चाहे वह किसी भी आर्थिक स्थिति में हो, अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें.हालांकि भारत में शिक्षा व्यवस्था कुछ ठीक नहीं है. यहां अमीर घर के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल रही है क्योंकि उनके पास पैसे हैं लेकिन वहीं गरीब घर के बच्चे को पैसो की कमी की वजह से सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है.
शिक्षा की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का भारत की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बात करते हुए नजर आ रहा है. इस लड़के की बातों को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. तो चलिए जानते है आखिर वायरल हो रहे वीडियो में लड़का क्या बोल रहा है जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बन गया है.
4 मिनट में एजुकेशन सिस्टम को हिला कर दिया ये लड़का
दरअसल, यह वीडियो 4 मिनट का है जिसे @azizkavish नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़का ट्रेन भारत की एजुकेशन सिस्टम को लेकर बात करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में लड़का अमीर-गरीबी की भी बात करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में लड़का कहता है कि जरा सोचिए उस बच्चे के बारे में जो गरीब घर में पैदा होता. उसकी गलती क्या होती है जिसकी वजह से उसे बेहतर शिक्षा से वंचित होना पड़ता है. लड़के का कहना है कि आजकर एजुकेशन सिस्टम ऐसा हो गया है कि जो जितना ज्यादा पैसा खर्च करता है वो उतनी बेहतर शिक्षा पाता है. लड़का आगे कहता है कि जब देश एक है और लोकतांत्रिक है तो शिक्षा भी समान मिलनी चाहिए.
भारत के एजुकेशन सिस्टम पर उठाया सवाल
वीडियो में लड़का आगे कहता है कि आज देश में शिक्षा की स्थिति ये है कि प्राइवेट स्कूल लूट के अड्डे बने हुए हैं वहां पर एडमिशन के नाम 10-20 हजार रुपये देना पड़ता है. इसके अलावा कॉपी, किताब, ड्रेस के लिए अलग से पैसा देना पड़ता है. वहीं सरकारी स्कूल की बात करें तो वहां न तो शिक्षा अच्छी मिलती है और न ही शिक्षक है.
सिर्फ 4 मिनट में इस लड़के ने पूरे देश की एजुकेशन सिस्टम को नंगा करके रख दिया pic.twitter.com/3od19sWpTb
— Kavish Aziz (@azizkavish) December 29, 2024
रोजगार पर भी उठाया सवाल
वीडियो में आप देखेंगे कि यह लड़का सरकार की नीतियों के खामियों को भी उजागर करता हुए नजर आ रहा है. रोजगार को लेकर लड़का कहता है कि परमानेंट नौकरी घटाई जा रही है. जो वैकेंसियां निकलती है उसमें भ्रष्टाचार होता है. पेपर लीक की खबर आती है. वीडियो में लड़का नीट की पेपर लीक का भी जिक्र करता है. लड़के का कहना है कि अमीर घर के बच्चे इन पेपरों में पास होने के लिए पैसे दे सकते हैं लेकिन आम बच्चे इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते हैं. इससे गरीब बच्चे के हक छीन लिए जाते हैं. लड़के का कहना है कि गरीब घर के बच्चे दिन-दिन भर पढ़ते इतनी मेहनत करते हैं लेकिन उनके मेहनत का फल नहीं मिलता है.
लड़का चला रहा अभियान
बता दे कि ये लड़का अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर एक अभियान चला रहा है जिसमें शिक्षा, रोजगार को लेकर आवाज उठाने की मांग कर रहा है. इसी अभियान के प्रचार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लड़के के वीडियो से ये साफ पता चल रहा है कि सरकारी नीतियों में बदलाव और समान अवसर के लिए शिक्षा प्रणाली को सुधारने की बेहद आवश्यकता है, ताकि हर बच्चा समाज में अपने योगदान के लिए समान अवसर पा सके. यह भेदभाव शिक्षा के क्षेत्र में असमानता को जन्म देता है, जो समाज के समग्र विकास में रुकावट डालता है.