बिहार में शराबबंदी को लेकर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी नई राजनीतिक पार्टी सत्ता में आती है तो वह एक घंटे के भीतर ही बिहार में शराबबंदी को समाप्त कर देंगे. मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी 'अपनी सरकार बनाने के एक घंटे के भीतर शराबबंदी को समाप्त कर देगी.'

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी नई राजनीतिक पार्टी सत्ता में आती है तो वह एक घंटे के भीतर ही बिहार में शराबबंदी को समाप्त कर देंगे. मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी 'अपनी सरकार बनाने के एक घंटे के भीतर शराबबंदी को समाप्त कर देगी.'

प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी का फैसला नीतीश कुमार की तरफ से एक ढकोसला है. किशोर ने मौजूदा शराबबंदी की आलोचना की और दावा किया कि यह अप्रभावी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण अवैध घरेलू शराब वितरण बढ़ गया है और राज्य को 20,000 करोड़ रुपये के संभावित उत्पाद शुल्क राजस्व से वंचित कर दिया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो