भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल उन्होंने हाल ही में एक इंटव्यू दिया था. जिसमें अभिनेता ने अपने पिता से खराब रिश्ते के बारे में जिक्र किया है. उनका आरोप है कि उनके पिता उन्हें मारना चाहते थे. तो आइए आपको विस्तार से बताते है कि आखिर मामला क्या है.
नेता से अभिनेता बने रवि किशन ने बताया कि उनके पिता एक पुजारी थे. जब उन्होंने राम लीला में एक्टिंग शुरू किया तो उनके पिता को ये पसंद नहीं था और इस वजह से उन्हें 17 साल की उम्र में घर से भागना पड़ा था. तब उनकी जेब में सिर्फ 500 रुपये ही थे. आगे उन्होंने कहा कि 'मेरे पिता मुझे बहुत बुरी तरह से पीटते थे साथ ही वह मुझे हथौड़े से भी मारते थे. मेरी मां जानती थी कि उनके पति मुझे मार देंगे और वह संकोच नहीं करेगी क्योंकि पुजारियों में भावनाएं कम होती हैं'.जिसके बाद उनकी मां ने ही कहा था कि तुम घर से भाग जाओ.
आगे रवि किशन कहते हैं कि 'वह एक पुजारी थे और एक ब्राह्मण होने के नाते वह हमेशा चाहते थे कि मैं खेती करूं या पुजारी बनूं या कोई सरकारी नौकरी करूं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके परिवार में कोई कलाकार पैदा हो सकता है. इसलिए रामलीला में डांस करना या सीता का किरदार निभाना उनके लिए थोड़ा चौंकाने वाला था. उनकी हर पिटाई मेरे लिए एक सबक थी और उन्होंने रवि किशन को बनाया'.
अपने इस इंटरव्यू रवि किशन ने बताया कि समय के साथ उनका परिवार उनसे बहुत खुश था क्योंकि अभिनय में उनके करियर ने उन्होंने बहुत पैसा कमाया है. इसके साथ ही एक्टर ने ये बताया कि उनके पिता के मृत्यु से पहले उनकी आंखों में आंसू आ गए , जब उन्होंने ये कहा कि 'तुम हमारे गौरव हो'. रवि किशन ने कहा कि हर कोई एक कारण के साथ पैदा होता है और मेरे कारण ने मुझे 'रवि किशन' बनाया है. First Updated : Saturday, 16 March 2024