Baba Siddiqui Murder: बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के कत्ल की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने अब तक तीन शूटरों की पहचान की है और मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है. इस बीच बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या में एक नया मोड़ आया है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग के एक सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बाबा की हत्या का कारण बताया है. पोस्ट में गैंग ने कहा है कि उन्हें सलमान खान से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन बाबा की हत्या का संबंध दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन से था. पोस्ट में लिखा गया है कि जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं.
गैंग ने आगे कहा कि सलमान खान, हम ये जंग नहीं चाहते थे. लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया. बाबा सिद्दीकी की शराफत एक भ्रम थी और उनका दाऊद के साथ जुड़ाव था. गैंग ने चेतावनी दी है कि जो भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
पुलिस ने अब तक तीन शूटरों की पहचान की
पुलिस ने अब तक तीन शूटरों की पहचान कर ली है और मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है. हालांकि, गैंग का कहना है कि बाबा का कथित शराफत केवल एक दिखावा था और उनके पास दाऊद इब्राहीम के साथ जुड़ने का सबूत है.
सलमान खान के फिल्मी कनेक्शन का मामला
यह मामला अब राजनीतिक और बॉलीवुड जगत से भी जुड़ गया है, क्योंकि बाबा सिद्दीकी के दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ संबंधों के आरोप हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है, खासकर जब गैंग की सोशल मीडिया पर सक्रियता और सलमान खान के फिल्मी कनेक्शन का मामला सामने आ रहा है.