'BJP- RSS पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं', पूंछ में जमकर बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरण पूंछ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि बीजेपी और उसकी वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं. 

JBT Desk
JBT Desk

Rahul Gandhi: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए  पहले चरण का मतदान हो चुका है. इस बीच अब राजनीतिक दलों का ध्यान दूसरे चरण पर है. इस दौरान सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इस बीच आज यानी सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूंछ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल ने कहा कि बीजेपी और उसकी वैचारिक मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं. वे जहां भी जाते हैं, जातियों, धर्मों, राज्यों और भाषाओं के बीच विभाजन पैदा करते हैं और संघर्ष भड़काने की कोशिश करते हैं. 

BJP और RSS पर जमकर बरसे राहुल?

इस बीच राहुल गांधी ने कहा, 'नफ़रत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है. एक तरफ नफ़रत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं. गांधी ने कहा, 'कांग्रेस सभी को एक साथ लाकर और सभी को उनके अधिकार देकर आगे बढ़ेगी. उनके लिए सभी समान हैं और वे किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे. ' उन्होंने कहा कि लोग जो भी चाहते हैं और जो भी काम वे उनसे करवाना चाहते हैं, वह संसद में किसी भी मुद्दे को उठाने के लिए तैयार हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों को केवल उन्हें निर्देश देने की जरूरत है. 

'नरेंद्र मोदी ने अपना आत्मविश्वास खो दिया'

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष को ताकत मिली है और वह सरकार के 'जनविरोधी' कानूनों और नीतियों के खिलाफ एकजुट है. राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अपना आत्मविश्वास खो दिया है और यह उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है. हमने उनके मनोविज्ञान पर असर डाला है और अब वह पहले जैसे नहीं रहे.'

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नफरत या हिंसा का सहारा नहीं लिया, बल्कि उसने भाजपा के एजेंडे का मुकाबला प्रेम और करुणा से किया. राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों को अक्सर राज्य बना दिया जाता है या राज्यों को नए राज्यों में विभाजित कर दिया जाता है, लेकिन यह इतिहास में पहली बार है कि जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है. 

calender
23 September 2024, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो