संसद परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद BJP-कांग्रेस ने खटखटाया पुलिस का दरवाजा, राहुल गांधी के खिलाफ बड़ा इल्जाम

Parliament controversy: गुरुवार को संसद में हुए हंगामे के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद गहराता गया. संसद के बाहर कथित हाथापाई को लेकर दोनों दलों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विवाद तब शुरू हुआ जब एनडीए सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने राहुल गांधी पर अपने सांसद को धक्का देने और मारपीट करने का आरोप लगाया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Parliament controversy: संसद में गुरुवार को हुए हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी चरम पर पहुंच गई. संसद के बाहर कथित हाथापाई को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एनडीए सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा सांसद को धक्का देने और मारपीट करने का आरोप लगाया.

इस घटनाक्रम ने संसद के भीतर और बाहर राजनीति को गरमा दिया. दोनों दलों ने इसे अपने-अपने तरीकों से पेश किया और पुलिस थाने तक मामला ले गए. अब यह मामला न केवल सियासी गलियारों में बल्कि कानून के दायरे में भी जांच के घेरे में आ गया है.

भाजपा ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा नेता और सांसद अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में राहुल गांधी पर मारपीत और उकसाने का आरोप लगाया गया. अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. ये धाराएं हत्या का प्रयास और गंभीर चोट पहुंचाने की इच्छा जैसी गंभीर अपराधों से संबंधित हैं."

2 भाजपा सांसद घायल

भाजपा ने दावा किया कि इस घटना में 69 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आईं. दोनों को सिर में चोट के कारण राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया साजिश का आरोप 

इस घटना के बाद कांग्रेस सांसदों ने भी संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे साजिश करार दिया. उन्होंने कहा, "यह घटना सोची-समझी साजिश है. पहले दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और अब धक्का-मुक्की की गई." कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों पर संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी संसद की गरिमा का अपमान करवा रहे हैं. भाजपा सांसदों ने तख्तियां और मोटे डंडे लेकर धक्का-मुक्की की ताकि विपक्ष के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोका जा सके."

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, "यह राहुल गांधी के साथ विपक्ष के नेता को दिए गए विशेषाधिकारों का उल्लंघन है."

calender
19 December 2024, 06:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो