Rajya Sabha Elections 2024: बीजेपी ने की हिमाचल में फ्लोर टेस्ट की मांग, राज्यपाल से मुलाकात कर उठाया मुद्दा
Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के एक दिन बाद, भाजपा विधायकों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करके फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में तेज राजनीतिक उठापटक के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. भाजपा विधायकों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करके फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
जयराम ठाकुर ने क्या कहा?
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, जयराम ठाकुर ने कहा, 'भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीता. वर्तमान में, कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है.'
#WATCH | After meeting Governor Shiv Pratap Shukla, Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "We have informed the Governor about what happened in the Assembly...In the Assembly, when we demanded division of vote during the financial bill, it was not allowed and the House was… pic.twitter.com/5RymuHzEop
— ANI (@ANI) February 28, 2024
हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए आश्चर्यजनक उलटफेर में, भाजपा जीती. भाजपा के हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को करीबी मुकाबले में हराया, जो बराबरी पर समाप्त हुआ, दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले, जिसके बाद क्रॉस-वोटिंग की जाएगी.
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur along with BJP's legislative party met Governor Shiv Pratap Shukla at Raj Bhawan. pic.twitter.com/ZmnpXI2mxm
— ANI (@ANI) February 28, 2024
बात करने लिए कांग्रेस ने नेताओं को भेजा
पहले से सरकार का समर्थन कर रहे छह कांग्रेस विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भाजपा उम्मीदवार की जीत ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अस्थिर कर दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने असंतुष्ट विधायकों से बातचीत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को भेजा है.
राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के बाद छह विधायक शिमला से हरियाणा के लिए रवाना हो गए थे. माना जा रहा है कि वो सभी भाजपा के संपर्क में हैं. भाजपा द्वारा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने के बाद फ्लोर टेस्ट की मांग से हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ा दी है.
Watch Video