Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में तेज राजनीतिक उठापटक के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. भाजपा विधायकों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करके फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, जयराम ठाकुर ने कहा, 'भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीता. वर्तमान में, कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है.'
हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए आश्चर्यजनक उलटफेर में, भाजपा जीती. भाजपा के हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को करीबी मुकाबले में हराया, जो बराबरी पर समाप्त हुआ, दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले, जिसके बाद क्रॉस-वोटिंग की जाएगी.
पहले से सरकार का समर्थन कर रहे छह कांग्रेस विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भाजपा उम्मीदवार की जीत ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अस्थिर कर दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने असंतुष्ट विधायकों से बातचीत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को भेजा है.
राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के बाद छह विधायक शिमला से हरियाणा के लिए रवाना हो गए थे. माना जा रहा है कि वो सभी भाजपा के संपर्क में हैं. भाजपा द्वारा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने के बाद फ्लोर टेस्ट की मांग से हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ा दी है.
Watch Video