कंगना रनौत के विवादित बयान पर बीजेपी का एक्शन, फिल्म 'इमरजेंसी' पर भी संकट
Kangna Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर सरकार सख्त नहीं होती तो पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता और वहां हिंसा हो रही होती. इस पर बीजेपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कंगना को ऐसे बयानों के लिए अधिकृत नहीं किया गया है और उन्हें भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों से रोकने के निर्देश दिए हैं.
Kangna Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जानें वाली कंगना ने राजनीती में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, लेकिन लगता है उनका विवादों से काफी पुराना रिश्ता है तभी बार-बार वो विवादों से घिर जाती है. वो अपनी बात काफी बेबाकी से रखती आयीं है, चाहे वो राजनीती पर बोलना हो या फिर किसी बॉलीवुड स्टार पर. कंगना बिना किसी से डरे खुलकर बोलती है. एक बार फिर कंगना सुर्ख़ियों में आ गयी है.
कंगना का विवादित बयान
कंगना रनौत जो अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी की है. एक इंटरव्यू के दौरान, कंगना ने कहा कि अगर सरकार मजबूत नहीं होती तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता और वहां रेप और मर्डर हो रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि बिल वापस ले लिए वरना एक बड़ी योजना बन रही थी.
बीजेपी ने जताई असहमति
कंगना रनौत की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा है कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की नीति का प्रतिनिधित्व नहीं करता. बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि कंगना रनौत को इस तरह के बयानों के लिए अनुमति नहीं है और उन्हें भविष्य में इस प्रकार के बयान देने से रोकने के लिए निर्देशित किया गया है. पार्टी ने अपने सिद्धांतों पर चलने की बात की और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का संकल्प भी दोहराया है.
फिल्म इमर्जेंसी पर मंडरा रहा खतरा
कंगना रनौत इस समय अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रचार में फिलहाल व्यस्त हैं. लेकिन फिल्म के ट्रेलर को लेकर विवाद बढ़ गया है और SGPC ने कुछ सीन पर आपत्ति जताते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कंगना की गिरफ्तारी की मांग की है और उन पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की भी अपील की है.