BJP Candidate List: 2024 चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उम्मीदवारों का करेगी ऐलान

BJP Candidate List: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. भाजपा पार्टी ने 2024 के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जमीनी तौर पर काम शुरू कर दिया है.

Garima Singh
Edited By: Garima Singh

BJP Candidate List: आगामी साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव की आहट के बीच हिंदी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

खबरों के अनुसार, 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. विधानसभा की तरह ही लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले हो सकती है. बता दें, उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते तक आ सकती है. अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी. भाजपा पार्टी का मानना है कि इससे उम्मीदवारों को प्रचार का पूरा मौका मिलता है. इसका फायदा भाजपा को विधानसभा चुनाव में तीन हिंदी भाषी राज्यों में मिला था. जहां बीजेपी की बड़ी जीत हुई थी.

खबरों के अनुसार, भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना नारा भी चुन लिया है- ये नारा है- ''सपने नहीं हक़ीक़त बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं.'' आज दिल्ली में भाजपा के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक हुई. जिसे बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित किया. इस बैठक में कई मुद्दों पर समीक्षा की गई. विकसित भारत संकल्प अभियान और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा प्रमुख मुद्दा रहा है.

बैठक में राम मंदिर सहित 2024 लोकसभा चुनाव पर मंथन किया गया.  तीन राज्यों में मिली बड़ी जीत के उत्साह को पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों तक बनाए रखना चाहती है. बैठक में निर्वाचित प्रतिनिधि प्रशिक्षण, विस्तार योजना, कॉल सेंटर और मोर्चा के गतिविधियों पर भी मंथन हुआ. 

calender
22 December 2023, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो